
बाल कटवाने के बहाने निकला था घर से
इस पर उसने अपनी तरफ से ही परिवार वालों से शादी की बात की। उसे लग रहा था कि सभी तैयार हो जाएंगे। मगर, ऐसा नहीं हुआ। घरवालों ने साफ इंकार कर दिया। कहा कि एक ही घर में दूसरी बेटी का रिश्ता नहीं करेंगे। इससे दीपक ज्यादा परेशान हो गया। बुधवार की सुबह 10 बजे दीपक बाइक पर घर से निकला। परिजन के पूछने पर यही कहा कि बाल कटवाने जा रहा था। वह एक घंटे बाद भाई की ससुराल पहुंच गया।
ज्योति की मां सुनीता देवी से बात की। उन्होंने बेटी-दामाद की राजीखुशी ली। इसके बाद दीपक को कुर्सी पर बिठा लिया। फल प्लेट में रखकर खाने के लिए रख दिए। ज्योति उस समय अपनी भाभी के पास ऊपर के कमरे में थी। दीपक ने ज्योति के बारे में सुनीता देवी से पूछा। इस पर उन्होंने उसे आवाज देकर बुलाया। स्वयं फ्रिज से कोल्डड्रिंक लेने चली गईं। इसी दौरान ज्योति के नीचे आने पर दीपक हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए कमरे में ले गया। दरवाजा बंद करने के बाद घटना को अंजाम दे डाला।
घटना के समय भाई गए थे बाहर
परिजन ने बताया कि ज्योति एक कॉलेज से बीटीसी कर रही थी। उसके दो भाई हैं। बड़ा भाई पंकज फरह गया था। छोटा उमेश पढ़ने के लिए स्कूल। छोटी बहन दीपू भी बीएससी कर रही है। वह कालेज गई थीं। घटना के समय ज्योति की बहन भारती ससुराल में थी।
एकतरफा प्रेम में भाई की साली को गोली मारकर हत्या, युवक ने की भी खुदकुशी
आगरा के एत्मादपुर के रहनकलां में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने बुधवार को खूनी खेल खेला। शादी से इंकार पर भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक मिलने के बहाने भाई की ससुराल आया था। कमरे में बंद होकर गोली मार लीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। घटना से युवक और युवती के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।