10 thousand cubic meters of sand stone found during pipeline digging, auctioned for 60 lakhs


loader



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। बबीना से महानगर झांसी के बी बिछाई जा रही पाइपलाइन के लिए खुदाई में बड़े पैमाने पर सेंड स्टोन निकला। सूचना पर खनिज विभाग ने इसका सर्वे कराया और बाद में निविदा प्रक्रिया अपनाते हुए इसे करीब 60 लाख रुपये में नीलाम कर दिया गया।

महानगर पेयजल योजना के तहत जल निगम की ओर से बबीना से शहर तक पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत महानगर को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। यह कार्य जारी था कि इसी बीच बबीना में खुदाई के दौरान एक विशाल पहाड़ी मिली और यह कोई खनिज मैटेरियल से जुड़ा पत्थर था। इसके चलते, जल निगम अफसरों ने इसकी सूचना खान अधिकारी को दी। उन्होंने यहां पहुंचकर जांच की तो यह सेंड स्टोन निकला और सर्वे में करीब इसकी मात्रा 10 घनमीटर के करीब आंकी गई। इसके बाद खनिज विगाग ने इसको नीलाम करने की प्रक्रिया अपनाई। शर्ताें के मुताबिक, खोदकर निकाले गए पत्थर को फिलिंग की जिम्मेदारी जल निगम के ठेकेदार को दी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *