दशहरा पर जिले में रावण के पुतले का दहन हुआ। जोरदार आतिशबाजी हुई, जिसके बाद शहर की हवा बिगड़ गई है। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के करीब पहुंच गया है। यदि अभी ये हाल है तो दिवाली पर क्या होगा। इसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी चिंतित है।
{“_id”:”670ca01409db8e0085052fbd”,”slug”:”situation-of-pollution-due-to-burning-of-ravana-s-effigy-what-will-happen-on-diwali-air-quality-index-reached-2024-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: रावण के पुतला दहन से प्रदूषण का ये आलम… दिवाली पर क्या होगा, इतना पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रावण दहन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मथुरा में दिवाली के समय में होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सारे इंतजाम ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। दशहरा पर पुतले दहन के बाद वायु गुणवत्ता में बढ़ोतरी से विभाग के दावों की पोल खुल गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 से बढ़कर 100 के करीब पहुंच गया है।
बीते शनिवार को दशहरा पर शहर के कॉलोनी और मोहल्लों में सैकड़ों रावण के पुतला दहन किए गए। जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 80 के करीब था, जबकि रविवार को 100 के लगभग रिकॉर्ड किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण में और बढ़ोतरी दर्ज की सकती है।