Six year old innocent killed by dogs in kasganj

मासूम की माैत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कासगंज के सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भभूती में सोमवार शाम करीब चार बजे आवारा खूंखार कुत्तों ने छह वर्ष की मासूम बालिका की दस मिनट में ही नोंच- नोंचकर जान ले ली। ग्रामीणों ने बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से मासूम को बचाया। इस दर्दनाक हादसे से गांव में दहशत है। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos

मासूम संध्या पुत्री कुलदीप शौच के लिए घर से करीब 300 मीटर दूर सरसों के खाली खेत में चली गई। मासूम अकेली थी। 3-4 आवारा खूंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों का हमला करते ही बालिका चीखी- चिल्लाई और रोने लगी। आबादी से कुछ दूर होने की वजह से मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका। 

करीब 10 मिनट तक मासूम कुत्तों के चंगुल में रही। दो युवकों ने जब देखा तो कुत्तों को भगाने के लिए पहुंचे। कुत्ते उन युवकों पर भी हमलावर हो गए। इससे युवक चिल्लाने लगे। इस दौरान एक महिला ने भी कुत्तों को हटाने का प्रयास किया। 

10 मिनट में मासूम की गर्दन, हाथ, पैर, चेहरे सहित पूरे शरीर को कुत्तों ने नोंच डाला और लहूलुहान कर दिया। जब ग्रामीण लाठी- डंडे लेकर पहुंचे, तब कुत्ते हटे। तब तक मासूम की मौत हो गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और चीत्कार मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोरोंजी कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मासूम को काफी बुरी तरह से कुत्तों ने नोंचा है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *