{“_id”:”6846b1505156e059d70fa702″,”slug”:”sn-medical-college-emergency-ct-scan-room-locked-patients-not-admitted-in-burn-unit-2025-06-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”SN Medical College: एसएन का हाल…इमरजेंसी के सीटी स्कैन कक्ष पर ताला, बर्न यूनिट में नहीं किए मरीज भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सीटी स्कैन सेवा शुरू नहीं हो सकी है। इसके कक्ष पर ताला लगा है। बर्न यूनिट में भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे।
एसएन में बंद पड़ी बर्न यूनिट और सीसी स्कैन रूम। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सीटी स्कैन सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके कक्ष पर ताला लगा है। बर्न यूनिट में भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। शनिवार को प्रमुख चिकित्सा शिक्षा और सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने निरीक्षण कर इन्हें तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए थे।
Trending Videos
इमरजेंसी में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से मरीज ओपीडी के बाद निजी सेंटरों पर जांच कराने के लिए मजबूर हैं। यहां सीटी स्कैन की नई मशीन भी लग चुकी है। इसके शुरू होने से मरीजों को 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाती लेकिन कक्ष पर ताला लटका हुआ है। स्टाफ की तैनाती भी नहीं है। यही हाल करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बनी बर्न यूनिट का है। इसमें भी मरीज भर्ती नहीं किए गए।