एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सीटी स्कैन सेवा शुरू नहीं हो सकी है।  इसके कक्ष पर ताला लगा है। बर्न यूनिट में भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। 

 


SN Medical College Emergency CT scan room locked patients not admitted in burn unit

एसएन में बंद पड़ी बर्न यूनिट और सीसी स्कैन रूम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सीटी स्कैन सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके कक्ष पर ताला लगा है। बर्न यूनिट में भी मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे। शनिवार को प्रमुख चिकित्सा शिक्षा और सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने निरीक्षण कर इन्हें तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए थे।

Trending Videos

इमरजेंसी में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से मरीज ओपीडी के बाद निजी सेंटरों पर जांच कराने के लिए मजबूर हैं। यहां सीटी स्कैन की नई मशीन भी लग चुकी है। इसके शुरू होने से मरीजों को 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाती लेकिन कक्ष पर ताला लटका हुआ है। स्टाफ की तैनाती भी नहीं है। यही हाल करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बनी बर्न यूनिट का है। इसमें भी मरीज भर्ती नहीं किए गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *