{“_id”:”6795313572a4391acd044e14″,”slug”:”soldier-shot-a-young-man-with-a-gun-he-is-in-critical-condition-orai-news-c-224-1-ori1005-125118-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: फौजी ने तमंचे से युवक को मारी गोली, गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Soldier shot a young man with a gun, he is in critical condition

मेडिकल कालेज में भर्ती युवक चरण सिंह।
– फोटो : संवाद

उरई। छुट्टी पर आए फौजी का शराब ठेका के सेल्समेन से मिलावट होने की बात पर विवाद हो गया। इससे फौजी ने तमंचे से फायर कर दिया। इससे सेल्समैन का भतीजा पेट में गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी को कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया पर उसके परिजन जबरन छुड़ा ले गए। घटना की जानकारी पर एसपी पुलिस टीम संग पहुंचे और जांच की।

Trending Videos

थाना चुर्खी के चुर्खी गांव में अंग्रेजी शराब का ठेका है। वहां गांव का अशोक कुमार सेल्समैन है। शनिवार को गांव का ही छुट्टी पर आया फौजी जयवीर सिंह शराब लेने पहुंचा। उसने एक शराब की बोतल ली और कहा कि शराब में मिलावट है। इस पर सेल्समैन से उसका विवाद होने लगा। ठेके पर बैठे सेल्समेन के भतीजे चंद्रभान उर्फ चरण ने जब अपने चाचा का पक्ष लिया तो फौजी जयवीर भड़क गया और उसने तमंचे से भतीजे के ऊपर फायर कर दिया। इससे चरण पेट में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भिजवाया। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी फौजी को पकड़ लिया। लेकिन जानकारी होने पर पहुंचे उसके परिजन उसे जबरन छुड़ा ले गए। गांव में बवाल की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जानकारी पर एसपी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व पीड़ित के परिजनों से बातचीत की। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी फौजी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *