soone pade aangan mein phir se goonjegee shahanaee

घटना की जानकारी देती दुल्हनें।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मथुरा के गांव करनावल निवासी पीड़ित परिवार के घर में फिर से शहनाई गूंजेगी। पिटाई के बाद जिन दो बेटियों की बरात लौट गई थी उनके लिए दूल्हों की तलाश पूरी हो गई है। परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर दोनों बेटियों के लिए दूसरे गांव में दूल्हे ढूंढ लिए हैं। अब जल्द ही दोनों बेटियों की डोली उठेगी।

Trending Videos

थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव करनावल में 21 फरवरी की रात आई अनुसूचित जाति की दो सगी बहनों की बरात बिना दुल्हनों के ही वापस लौट गई। गांव के ही दबंगों द्वारा दुल्हनों और बरातियों के साथ मारपीट के चलते एक परिवार के सारे सपने उजड़ गए। कल तक जिस गली में शहनाई गूंज रही थी वहां अब पुलिस के सायरन सुनाई दे रहे हैं। शादी वाले घर में अंदर तक झकझोर देने वाला रुदन गूंज रहा है, लेकिन परिवार और रिश्तेदार बेटियों के टूटने सपनों को फिर से समेटने में जुटे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *