SSC: 3,51,176 candidates successful in CAPF constable recruitment, recruitment to be done on 46,617 posts

SSC
– फोटो : Amar ujala graphics

विस्तार


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बुधवार को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की सिपाही भर्ती- 2024 की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देशभर के 3,51,176 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का अब शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण होगा। उसमें सफल होने के बाद मेडिकल होगा और फिर मेरिट के आधार पर रिक्त 46,617 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से चयन होगा।

एसएससी ने सिपाही भर्ती का विज्ञापन 24 नवंबर को जारी किया था। इसकी आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 तक चली थी। इस भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसएफ में चयन होगा। उस समय पदों की संख्या 26,146 घोषित की गई थी और रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर से 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसमें से यूपी और बिहार के 15,20,290 अभ्यर्थी थे। इसकी आनलाइन परीक्षा 20 फरवरी से सात मार्च 2024 तक कराई गई थी।

परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 19 शहरों में 97 केंद्र बनाए गए थे। उसमें 10,70,339 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा होने के बाद 13 जून को केंद्र सरकार ने 20,471 पद बढ़ाने की घोषणा कर दी। इस प्रकार पुरुषों के लिए 41,467 और महिलाओं के लिए 5,150 पद हो गए हैं। बढ़े पदों के सापेक्ष अब एसएससी की वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है। इसमें 3,11,736 पुरुष और 39,440 महिलाएं सफल हुई हैं। इसी के साथ ही वेबसाइट पर अंतिम उत्तरकुंजी का लिंक भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी उस लिंक के जरिए अपना अंक देख सकते हैं। यह लिंक 24 जुलाई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *