Bareilly News: सिरौली थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके बाद एसएसपी ने लापरवाही मानते हुए दो माह पहले ही आए सिरौली इंस्पेक्टर रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। 


SSP suspended four policemen after firecracker factory explosion in bareilly

घटनास्थल का जायजा लेते आईजी व एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार शाम हुए धमाके का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो स्थानीय अधिकारियों ने हर स्तर पर कार्रवाई को लेकर पेंच कस दिए। एसएसपी ने सिरौली थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कई साल से जिले में तैनात सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी।

Trending Videos

प्राथमिक जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नासिर शाह के पास 15 साल से आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है जो इस साल 31 मार्च तक प्रभावी था। इसके नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। 

नासिर के खिलाफ दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट 

21 सितंबर को उसके सिरौली स्थित घर पर पटाखों में आग लगने के बाद 25 सितंबर को नासिर शाह के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट सीएफओ, एसडीएम व सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की गई। 27 सितंबर को एसएसपी के आदेश पर नासिर शाह पर रिपोर्ट दर्ज की गई। स्थानीय पुलिस ने दो बार दबिश दी लेकिन नासिर और उसका भाई घर से फरार हो गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *