{“_id”:”684558d83e35b4b3fc029fd8″,”slug”:”stf-and-military-intelligence-arrested-three-accused-for-fake-recruitment-in-territorial-army-2025-06-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: टेरिटोरियल आर्मी में नाैकरी का झांसा…तीन आरोपी गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर के 24 युवाओं से की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिलिट्री इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में बडे़ रैकेट का भंडाफोड़ किया। रैकेट युवाओं को टेरिटोरियल आर्मी में नाैकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था।
गिरफ्तार आरोपी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
इंडियन टेरिटोरियल आर्मी (टीए) में नाैकरी दिलाने के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ टीम और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ जारी है।
Trending Videos
टीम ने सुनील कुमार पुत्र रतन लाल (41), निवासी सांबा जिला जम्मू-कश्मीर, बलवंत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी रघुनाथ पुरा कठुआ जम्मू कश्मीर और अजय कुमार यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी सांगे फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खेरिया मोड़, आईएसबीटी के आसपास होटल में ठहरे हुए थे। वहीं दो आरोपी फरार हैं। इनमें जम्मू का रहने वाला एक आरोपी पूरे रैकेट का मास्टमाइंड बताया गया है। इनकी तलाश जारी है।