{“_id”:”67f334176a8e6e18af03008b”,”slug”:”sultanpur-rakesh-murder-case-accused-neeraj-yadav-arrested-in-police-encounter-shot-in-leg-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सुल्तानपुर: राकेश हत्याकांड का आरोपी नीरज यादव पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला संवाद, सुल्तानपुर
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 07 Apr 2025 09:33 AM IST
Sultanpur Rakesh murder case: सुल्तानपुर में हुए राकेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी नीरज यादव को पुलिस मुठभेड़ में गोली गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
3 अप्रैल 2025 को थाना कादीपुर के मुडिला गांव में हुए राकेश हत्याकांड के आरोपी व 25 हजार रुपये के इनामी नीरज यादव को रविवार भोर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में लगी गोली लगी है। घटना में 06 लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
Trending Videos
बीती रात सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर लहौरा गांव से सरैया की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। जिसके बाद इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक बदमाश नीरज यादव के पैर में गोली लगी है। इस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।