लखनऊ। गोमतीनगर के विजयखंड व उजरियांव में बृहस्पतिवार को आधे घंटे तक बिजली गुल रही। इससे करीब 200 उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाइटेंशन लाइन में फॉल्ट आने से सुबह 10 से 10:30 बजे तक विजयखंड, उजरियांव के 250 व 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बंद रही। उधर, शाम को निरालानगर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन से अचानक एक फेज की आपूर्ति ठप हो गई। दूसरे स्रोत से बिजली को चालू किया गया।
