Suraj Pal was posted as a constable in Etawah from 1994 to 1997

साकार हरि बाबा
– फोटो : Facebook/Narayan sakar Hari

विस्तार


भोले बाबा उर्फ सूरज पाल का सिपाही के पद पर गैर जनपद से एक मई 1994 को इटावा में तैनाती हुई। वह इस दौरान जिले के करीब तीन थानों में तैनात रहे। 12 जुलाई 1997 को स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के लिए स्थानांतरित हो गए। तैनाती के दौरान सूरजपाल के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज होना नहीं पाया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सूरज पाल जिले में सिपाही के पद पर तैनात रहे हैं। वह 1997 में आगरा चले गए थे। उनके खिलाफ जिले में कोई भी मुकदमा दर्ज होने की बात जांच में सामने नहीं आई है।

आठ साल पहले हुए कार्यक्रम में होने से बचा था बड़ा हादसा

साकार विश्व हरि का कस्बा बकेवर में भी दो बार कार्यक्रम हुआ था। इसमें एक बार 2016 में पांच दिन का कार्यक्रम हुआ था। उस समय भी हाईवे के किनारे हुए कार्यक्रम में भीड़ के कारण हादसा होते बचा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *