Taj Mahal Free Entry From 26 to 28 January chance to see the real tombs of Shah Jahan and Mumtaz

ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार 3 दिन तक निशुल्क कर सकेंगे। 26 से 28 जनवरी तक ताजमहल में शाहजहां का उर्स चलेगा। पहले दो दिन दोपहर दो बजे के बाद और आखिरी दिन 28 को पूरे दिन प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। तीनों दिन तहखाने में मौजूद शाहजहां, मुमताज की असली कब्रें भी देख सकेंगे।

Trending Videos

ताजमहल में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय उर्स की व्यवस्थाओं के लिए बैठक की गई। इसमें बताया गया कि 26 जनवरी को उर्स के पहले दिन दोपहर 2 बजे तहखाने को खोला जाएगा। असली कब्रों पर गुस्ल फातिहा एवं दुआ की रस्म अदा की जाएगी। 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे संदल की रस्म होगी एवं कव्वाली मुशायरा होगा।

28 जनवरी को कुरानख्वानी, क़ुल फातिहा एवं दुआ के बाद सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। पूरे दिन चादरपोशी की जा सकेगी। पहली चादर उर्स कमेटी की होगी। सहायक पुरातत्वविद अलका सिंह, नीरज वर्मा, सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार, संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *