UP Accident in Orai needle of car speed meter was found stuck at 110 Car hit a tree and fell into a ditch

1 of 10

UP Accident
– फोटो : अमर उजाला

यूपी के जालौन जिले के उरई बरात में जा रहे कानपुर देहात के बरातियों को भारी पड़ गया। रास्ते में दो बरातियों के साथ शराब पीने के बाद कार चालक ने 110 की रफ्तार से कार दौड़ाई। चुर्खी के पास अंधे मोड़ पर कार बेकाबू होकर खंदक में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि चालक, दूल्हे का भाई व एक बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

 




Trending Videos

UP Accident in Orai needle of car speed meter was found stuck at 110 Car hit a tree and fell into a ditch

2 of 10

orai road accident
– फोटो : amar ujala

कानपुर देहात के राजपुर थाना इलाके के जैसलपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह की बरात मंगलवार को उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड स्थित श्रीराम गार्डन में आई थी। शादी में शामिल होने के लिए ज्ञानेंद्र का भाई धीरेंद्र सिंह (25) अपने दोस्तों राजपुर थाना क्षेत्र के भाल गांव निवासी लक्ष्मण सिंह (25), विनय उर्फ टीटू (27), राजपुर निवासी राघव (19), रिशु उर्फ दीपू पांडे (25), हरिओम त्रिवेदी (24) के साथ लक्ष्मण के बड़े भाई रामवीर की कार से मंगलवार रात लगभग 11 बजे जा रहे थे।

 


UP Accident in Orai needle of car speed meter was found stuck at 110 Car hit a tree and fell into a ditch

3 of 10

orai road accident
– फोटो : amar ujala

तीन की मौत, तीन घायल

कार जैसे ही चुर्खी रोड स्थित सुहाखर खेरा व ककहरा गांव के बीच पहुंची तभी मोड़ पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार रिशु चला रहा था और उसके बगल वाली सीट पर हरिओम बैठा था। हादसे में कार के एयरबैग खुलने से रिशु और हरिओम की जान बच गई। पीछे बैठे लक्ष्मण, विनय व राघव की मौके पर ही मौत हो गई।


UP Accident in Orai needle of car speed meter was found stuck at 110 Car hit a tree and fell into a ditch

4 of 10

orai road accident
– फोटो : amar ujala

पुलिस ने घायलों को कार से निकालवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया, जहां से तीनों घायलों को कानपुर रेफर किया गया। दूल्हे के भाई धीरेंद्र की भी हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


UP Accident in Orai needle of car speed meter was found stuck at 110 Car hit a tree and fell into a ditch

5 of 10

orai road accident
– फोटो : amar ujala

शराब पीने के बाद चालक ने दौड़ाई कार

कार चला रहे रिशु और दो अन्य बरातियों ने न्यामतपुर में शराब पी। कार में छह लोग थे। बरात में पहुंचने में देरी होने की बात को लेकर रिशु ने कार तेज रफ्तार में दौड़ानी शुरू की। तभी सुनसान चुर्खी रोड स्थित सुहाखर खेरा व ककहरा गांव के बीच पड़ने वाले तेज मोड़ पर रिशु का कार से नियंत्रण खत्म हो गया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *