{“_id”:”6790042d253f194d4c0e53ce”,”slug”:”teacher-abused-employee-bsa-wrote-letter-to-nawabad-police-station-incharge-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-478941-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: शिक्षक ने कर्मचारी से की गाली-गलौज, बीएसए ने नवाबाद थाना प्रभारी को लिखा पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बीएसए कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने शिक्षक पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में बीएसए ने भी नवाबाद थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है।
बीएसए कार्यालय में तैनात कमरुद्दीन खान ने नवाबाद थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि बीएसए ने कार्यालय आने वाले लोगों का विवरण पंजिका में अंकित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को दोपहर तीन बजे कार्यालय में अंकन का कार्य कर रहा था। तभी एक सहायक अध्यापक आए। पंजिका में विवरण अंकित करने के लिए कहने पर शिक्षक गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए पंजिका छीनने का प्रयास किया। कार्यालय में मौजूदा स्टाफ ने बीच बचाव किया। वहीं, बीएसए विपुल शिव सागर ने भी नवाबाद थानाध्यक्ष को पत्र लिखा। कहा कि कार्यालय स्टाफ की ओर से शिकायत की पुष्टि की गई है। ऐसे में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।