www.a2znewsup.com

जालौन समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई

(उरईजालौन) उरई: जालौन समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म सम्प्रदाय से जुड़े देवी देवताओं,महापुरुषों, समाजसेवियों का सम्मान करती है। सभी को समानता और समता की भावना से जालौन समाजवादी पार्टी में जोड़ने का काम कर रही है। राष्ट्रीय आह्वान पर और प्रदेशीय निर्देश अनुसार आज पार्टी कार्यालय उरई में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई जा रही है। हम सभी महर्षि वाल्मीकि के आदर्श पर चलकर जालौन समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी महान पुरुषों संतो और राजनेताओं तथा समाजसेवियों को समय-समय पर जयंती और पुण्यतिथि के रूप में याद करके आने वाली पीढ़ी को उनके पूर्वजों का स्मरण कराती है। आज महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाकर समाजवादी कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलकर तथा पार्टी में सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों को जोड़कर मजबूत की प्रदान करेंगे।
इस मौके पर दीपराज गुर्जर, पूर्व मंत्री नारायण दास, जमालुद्दीन, महेंद्र कठेरिया रामरतन प्रजापति, महेश चंद्र विश्वकर्मा,वेद प्रकाश यादव, रामलाल विश्वकर्मा,महेश शिरोमणि, हबीब खां, प्रताप सिंह यादव, विनोद श्रीवास,मयंक जाटव,दशरथ सिंह पाल, प्रमोद सविता, अनूप बाल्मीकि,सोनू श्रीवास्तव,जीतू यादव, कौशलेंद्र सिंह कुशवाहा, अकील अंसारी,अमरीश कुमार, कमलेश दोहरे, सहित अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनपद जालौन समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *