पास के गांव चढ़रऊ धवारी में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
Trending Videos
पास के गांव चढ़रऊ धवारी में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चढ़रऊ धवारी के चन्दन सिंह राजपूत उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र बद्री राजपूत बीती रात्रि में 7 बजे अपने घर से बाइक से निकला था। देर रात घर नहीं आने पर घर वालों ने आस पड़ोस में देखा तो कहीं नहीं मिला।
घर वालों ने काफी प्रयास किए फोन भी लगाया लेकिन मोबाइल फोन लगातार लगता रहा। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था तो वहीं किसी ने आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे परिवारजन को सूचना दी कि चन्दन सिंह चिरोल के पेड़ से लटके हुए हैं और वहीं उनकी मोटरसाइकिल रखी है।
वहीं परिवारजन ने शक जताया कि किसी ने हत्या की है और पेड़ से लटका दिया है। मृतक का शव घुटनों के बल लटका हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे उल्दन थाना प्रभारी निरीक्षक और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विविध कार्यवाही शुरू कर दी है।
मृतक के पुत्र विशाल राजपूत ने अपने पिता की हत्या होने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति सामने आयेगी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।