वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जिलेभर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस की छुट्टी रद्द कर दी गई है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया पर वक्फ बिल के बारे में की जा रहीं टिप्पणियों की साइबर सेल निगरानी कर रही है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

मुस्लिम और मिश्रित इलाकों में पुलिस महकमा अलर्ट पर है। मुतवल्ली और अन्य संभ्रांत लोगों से संबंधित थाने की पुलिस संपर्क बनाए है। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि बुधवार से ही संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। यह ध्यान रखा जा रहा है कि किसी तरह की कोई गलतफहमी वक्फ बिल के बारे में न फैले। लोगों से कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक कमेंट से बचें।

ये भी पढ़ें –  UP: सपा सांसद आवास पर हमले में दो केस…पुलिस नौ दिन चली अढ़ाई कोस, करणी सेना ने किया था बवाल

ड्रोन से होगी नमाज की निगरानी

जुमे की नमाज पर पुलिस का पूरा ध्यान है। शाही जामा मस्जिद पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। प्रमुख मस्जिदों में होने वाली नमाज के दौरान काली पट्टी आदि पर भी नजर रखी जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि जुमे की नमाज के लिए पुलिस की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *