

Trending Videos
{“_id”:”67facf9d4a47032d890260f2″,”slug”:”the-drivers-wife-died-after-being-hit-while-the-tractor-was-backing-up-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-532601-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ट्रैक्टर बैक करते समय चपेट में आने से चालक की पत्नी की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। शिवाजी नगर के नंद पैलेस के पास ट्रैक्टर बैक करते समय चालक की पत्नी उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। नाजुक हाल में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना नवाबाद के शिवाजी नगर निवासी बालाराम अहिरवार ट्रैक्टर चलाता है। परिजन ने बताया कि शुक्रवार शाम बालाराम ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट भरकर निकला था। उसकी पत्नी सीमा (35) ट्रैक्टर को बैक कराने के लिए पीछे खड़ी थी। इसी दौरान ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने से सीमा ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गई। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से उसका पेट फट गया। नाजुक हाल में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया। परिवार में दो बेटे हैं। दोनों बेटे गांव में रहकर पढ़ाई करते हैं। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ब्यूरो