लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। आईटीआई से प्रशिक्षण ले चुके लगभग 2400 युवाओं ने इसमें भाग लिया। प्रतिभागियों से साक्षात्कार के दौरान तकनीकी और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे गए, जैसे बिजली के तार जोड़ने की सही विधि, वेल्डिंग तकनीक, आदि।
फिरोजाबाद से आए संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गोयल स्टील कंपनी में इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, सवाल ट्रेड आधारित थे, साथ ही कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। रायबरेली के राजकुमार यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही युवाओं की लंबी कतार लग गई थी, जिससे साक्षात्कार में समय लगा। 12:30 बजे के बाद साक्षात्कार हुआ।
29 कंपनियों ने की भागीदारी, 1246 अभ्यर्थियों को मिला अवसर
आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान के अनुसार, मेले में टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, स्वराज इंजन (मोहाली), पेटीएम, मारुति सुजुकी और गोयल किचन सहित कुल 29 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। कुल 2355 प्रतिभागियों में से 1246 युवाओं का चयन किया गया। कंपनियों की ओर से चयनित युवाओं को 10,000 से 25,000 रुपये प्रति माह तक का सीटीसी और मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
कार्यस्थल पर मेहनत से चमकेगा संस्थान का नाम
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। उन्होंने कहा, राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। लखनऊ मंडल के संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा ने प्रतिभागियों को सलाह दी कि कार्यस्थल पर मेहनत और लगन से कार्य करें ताकि संस्थान का नाम रोशन हो। इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी, सहायक सेवायोजन अधिकारी हिमांशु सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।