The farmer's son performed brilliantly in boating


loader

Trending Videos



Trending Videos

मोठ। मोठ तहसील के ग्राम मड़ोरा खुर्द के रहने वाले रमाकांत ने अंतरराष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जिले और गांव का नाम रोशन किया। महज 16 वर्ष के रमाकांत ने दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और दोनों में बालक वर्ग श्रेणी में पांचवां स्थान हासिल किया। रमाकांत गोवा स्थित नेवी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 2008 को मड़ोरा खुर्द में हुआ था। पिताजी ब्रजकिशोर पेशे से किसान हैं।

इससे पहले 12 फरवरी 2025 में उन्होंने मलेशिया में आयोजित लैंगकावी इंटरनेशनल यूथ चैंपियनशिप मलेशिया। इस प्रतियोगिता में रमाकांत ने अंडर 17 आईएलसीए श्रेणी चार में भाग लिया। कुल 35 नावों के बीच हुए मुकाबले में 12 रेस कराईं गईं। इसमें रमाकांत ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होेंने 15 मार्च 2025 में सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर यूथ सेलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने अंडर 19 आईएलसीए श्रेणी छह में भाग लिया। इसमें कुल 20 नावों के बीच 12 रेस आयोजित की गई। एक बार फिर रमाकांत ने पांचवां स्थान पाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *