

Trending Videos
{“_id”:”67f825c669e3b59ac00871e4″,”slug”:”the-injured-bus-cleaner-died-18-hours-after-the-accident-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531226-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: हादसे के 18 घंटे बाद घायल बस क्लीनर ने तोड़ा दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। चिरगांव के करगुवां गांव के पास रोड रोलर से बस टकराने पर घायल क्लीनर ने बृहस्पतिवार तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यात्री की मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।विदिशा (मध्य प्रदेश) के बांसखड़ी निवासी नीतेश (18) पुत्र विजय बस में क्लीनर था। परिजनों के मुताबिक गेहूं की कटाई के बाद नीतेश दर्शन करने अयोध्या गया था। बुधवार को हादसे में नीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। शिवपुरी के पिछोर निवासी करीब 65-70 लोग स्लीपर बस से रामलला के दर्शन करने गए थे। घर लौटते समय बुधवार सुबह करीब आठ बजे सेमरी टोल प्लाजा के आगे उनकी बस सड़क पर खड़े रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में दस लोग घायल हो गए थे। ब्यूरो