संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:39 AM IST

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के नदवा रोड स्थित लखनऊ कैंपस में बृहस्पतिवार को आजाद समारोह
{“_id”:”690d0e6ebf07459fe5062b1d”,”slug”:”the-literary-world-cannot-forget-the-achievements-of-maulana-azad-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1460539-2025-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मौलाना आजाद की उपलब्धियों को नहीं भुला सकता साहित्यिक जगत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:39 AM IST

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के नदवा रोड स्थित लखनऊ कैंपस में बृहस्पतिवार को आजाद समारोह
लखनऊ। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के नदवा रोड स्थित लखनऊ कैंपस में बृहस्पतिवार को आजाद समारोह हुआ। परिसर में मौलाना आजाद के जीवन और कार्यों से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगी। कार्यक्रम में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के कला संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. सौबान सईद ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद की उपलब्धियों को वैज्ञानिक और साहित्यिक जगत कभी भी भुला नहीं सकता है। कैंपस की प्रभारी निदेशक प्रो. हुमा याकूब ने कहा कि मौलाना आजाद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस दौरान भारत की आधुनिक शिक्षा प्रणाली और मौलाना आजाद की सेवाएं विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें मुमताज पीजी काॅलेज के जमशेद फारूकी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर मौलाना आजाद विवि की कुलसुम परवीन रहीं। मौके पर प्रदर्शनी के समन्वयक डॉ. जीशान हैदर, संयोजक डॉ. इशरत नाहिद, सुमामा फैसल, डॉ. सरफराज अहमद खान मौजूद रहे।