{“_id”:”67f03e954736bbf7a60ebc52″,”slug”:”the-manager-invested-the-banks-money-in-the-share-market-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-527206-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्रबंधक ने शेयर मार्केट में लगा दिया बैंक का पैसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सुभाषगंज में प्रथमा यूपी बैंक के मैनेजर अंकित गुप्ता ने मुनाफे के लालच में धोखाधड़ी कर बैंक से आठ लाख रुपये निकालकर शेयर मार्केट में लगा दिया। शिकायत मिलने पर मैनेजर के खिलाफ जांच कराई गई। इसमें उसका फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। आरोपी मैनेजर को निलंबित करते हुए बैंक ने पत्नी समेत उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथमा यूपी बैंक, सुभाषगंज शाखा प्रबंधक अमन गौर ने पुलिस को बताया कि उरई के नया रामनगर कांग्रेस कार्यालय के पीछे रहने वाला अंकित गुप्ता उनके बैंक में प्रबंधक था। अंकित ने शातिराना तरीके से बैंक के खाताधारक रजनी झा के नाम पर 24 अक्तूबर 2024 को आठ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया। जब यह पैसा रजनी के खाते में डिपॉजिट हो गया, तब उसने छह दिन बाद 30 अक्तूबर को यह पैसा पत्नी अनामिका के खाते में ट्रांसफर कर दिया। अनामिका के खाते से यह पैसा उसने मोतीलाल ओसवाल कंपनी के ट्रेडिंग एकाउंट में भेजकर शेयर मार्केट में लगा दिया।कुछ माह बाद ही इसकी भनक बैंक अफसरों को लग गई। पूरे मामले की बैंक ने आंतरिक जांच कराई। अंकित का फर्जीवाड़ा उजागर होने पर बैंक अफसरों ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रबंधक अमन गौर ने कोतवाली पहुंचकर मैनेजर अंकित एवं उसकी पत्नी अनामिका के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की विवेचना आरंभ कराई गई है। किस तरह से रजनी के खाते से रकम उसने दूसरे खाते में भेजी, इसकी भी छानबीन की जाएगी।