{“_id”:”67928e9e9ba56ddc99010ec7″,”slug”:”the-miscreants-stole-eighty-thousand-rupees-from-the-bag-of-a-parked-bike-orai-news-c-224-1-ori1005-125024-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: खड़ी बाइक के बैग से बदमाशों ने पार किए अस्सी हजार रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद बाइक से भागते बदमाश।
– फोटो : स्रोत: सीसीटीवी फुटेज
कोंच। बाइक खड़ी कर समोसा खाना एक युवक को भारी पड़ गया। बैंक से अपनी दादी के खाते से 80 हजार रुपये निकाल कर युवक ने अपनी बाइक में लगे बैग में रख लिए और कस्बे में एक समोसा की दुकान पर बाइक खड़ी कर समोसा खाने लगा। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग से रुपये पार कर दिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।