{“_id”:”67928e9e9ba56ddc99010ec7″,”slug”:”the-miscreants-stole-eighty-thousand-rupees-from-the-bag-of-a-parked-bike-orai-news-c-224-1-ori1005-125024-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: खड़ी बाइक के बैग से बदमाशों ने पार किए अस्सी हजार रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

The miscreants stole eighty thousand rupees from the bag of a parked bike

 घटना के बाद बाइक से भागते बदमाश।
– फोटो : स्रोत: सीसीटीवी फुटेज

कोंच। बाइक खड़ी कर समोसा खाना एक युवक को भारी पड़ गया। बैंक से अपनी दादी के खाते से 80 हजार रुपये निकाल कर युवक ने अपनी बाइक में लगे बैग में रख लिए और कस्बे में एक समोसा की दुकान पर बाइक खड़ी कर समोसा खाने लगा। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग से रुपये पार कर दिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Trending Videos

कस्बे के गांधीनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले उत्कर्षराज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गुरुवार शाम वह अपनी दादी को साथ लेकर सेंट्रल बैंक शाखा गया था। बैंक में जाकर उसने दादी के खाते से 80 हजार रुपए निकलवाए और अपनी बाइक में लगे बैग में डाल लिए। उत्कर्ष राज दादी को बजरिया में एक रिश्तेदार के यहां छोड़कर लौट रहा था। तभी मेन रोड पर स्थित बाबा समोसा की दुकान पर बाइक खड़ी कर वह समोसा खाने लगा।

इसी बीच सड़क किनारे खड़ी बाइक के बैग में रखे 80 हजार रुपये बदमाशों ने पार कर दिए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। कोतवाल का कहना है कि जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फुटेज के आधार पर व्यक्ति की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *