संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 21 Jan 2025 11:47 PM IST

{“_id”:”678fe4be68b3ba89820248ed”,”slug”:”the-road-built-two-months-ago-started-crumbling-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-130676-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: दो माह पहले बनी सड़क उखड़ने लगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 21 Jan 2025 11:47 PM IST
मैनपुरी। जिला अस्पताल परिसर में दो माह पहले बनी लगभग 50 मीटर लंबी सीसी सड़क उखड़ने लगी है। इसके निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लग रहा है।
सीएमएस के निवास के सामने की सड़क के निर्माण की इस स्थिति को लेकर जिला अस्पताल में चर्चा है। यह सड़क सौ शैया अस्पताल, जिला क्षय रोग अस्पताल तथा आवास विकास शिवनगर वाली गली को जोड़ती है। रोजाना हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं। मगर, सड़क जगह-जगह उखड़ी पड़ी है। सड़क के किनारे ही पानी की पाइप लाइन भी लीकेज है। इससे पानी फैलता है और सड़क खराब हो रही है।