कालपी। तहसील कालपी से कांशीराम कॉलोनी एवं रेलवे लाइन के किनारे होते हुए कांशीरामपुर तिराहे तक प्रस्तावित सड़क अब पांच मीटर के बजाय सात मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। शासन ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से दोबारा प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

तहसील परिसर के बगल में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में हाथ कागज उद्योग की लगभग 17 इकाइयां संचालित हैं। रेलवे अंडरपास एवं लोहे की गाटर लगे होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन इन इकाइयों तक नहीं हो पाता था। इससे उद्यमियों को माल ढुलाई में दोगुना भाड़ा देना पड़ता था।

इस समस्या को लेकर हाथ कागज उद्योग संगठन पिछले एक वर्ष से उद्योग बंधु की बैठकों में डीएम राजेश कुमार पांडेय एवं स्थानीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के समक्ष सड़क निर्माण की मांग उठाता रहा है। उद्यमियों का कहना था कि कांशीरामपुर तिराहे से रेलवे लाइन के किनारे-किनारे कांशीराम कॉलोनी होते हुए इंडस्ट्रियल एरिया तक सड़क बनने से उद्योगों को लाभ मिलेगा। बंद होने की कगार पर पहुंच चुकीं कई इकाइयां दोबारा चालू हो सकेंगी।

उद्यमियों की मांग पर डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने लगभग 28 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा था। इसे विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयासों से मंजूरी भी मिल गई और बजट अवमुक्त कर दिया गया। हालांकि प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई पांच मीटर रखी गई थी। बाद में हाथ कागज उद्यमियों ने सड़क को और चौड़ा करने की मांग की, जिसे विधायक ने दोबारा शासन के समक्ष रखा। इस पर शासन ने सड़क की चौड़ाई सात मीटर किए जाने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए नया प्राक्कलन तैयार करने को कहा है।

शासन का पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही संशोधित प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा। अब इस सड़क निर्माण की लागत लगभग 35 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

– अतुल पाल, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद<p></p><p>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                <br>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                </p>

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद<p></p><p>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                <br>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                </p>

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद<p></p><p>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                <br>
                                <!-- removed read more from here -->
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                </p>

फोटो-2-प्रस्तावित सड़क की जगह। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें