फोटो अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मंगलवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में तीमारदार एवं जूनियर डॉक्टरों आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया। मारपीट में एक जूनियर डॉक्टर का हाथ टूट गया जबकि दूसरे पक्ष से दो महिलाएं समेत तीन घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टरों ने नवाबाद थाने में तहरीर दी है।
मंगलवार शाम करीब छह बजे ललितपुर निवासी जुगल किशोर (85) को गंभीर हाल में झुलसे होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जुगल के पुत्र अमित साहू ने वीडियो बनाने लगा। इसका वहां तैनात डॉक्टरों ने विरोध करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। इसको लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमित को जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर पीट दिया।
करीब साढ़े आठ बजे सर्जरी विभाग में तैनात जूनियर डॉक्टर अंशू चौहान ड्यूटी खत्म करके वापस लौट रहे थे। पार्किंग के पास अमित ने अपने कई रिश्तेदारों के मिलकर उन पर हमला कर दिया। मारपीट में अंशू घायल हो गए। उनके एक हाथ की हड्डी टूट गई। मारपीट के बाद आरोपी भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अमित के साथ मारपीट में अंशू शामिल नहीं थे।
उधर, डॉक्टर पर हमले की बात मालूम चलने पर दर्जनों जूनियर डॉक्टर जमा हो गए। जूनियर डॉक्टर आरोपियों को खोजने लगे। हंगामे की सूचना पर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों को शांत कराया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में जूनियर डाॅक्टर अंशू का हाथ टूटा मिला। सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की ओर से तहरीर दी गई है।
उपचार के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम
बुजुर्ग जुगल किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जुगल चल फिर नहीं पाते थे। इस वजह से बिस्तर में ही बैठकर बीड़ी पीते थे। उसी दौरान अचानक बिस्तर में आग लग गई। आग बुझाते-बुझाते वह गंभीर रूप से झुलस गए थे।