The stolen bullet recovered on February 15 now missing from Barra police station police searching for culprit

बर्रा थाने में इसी जगह खड़़े होते हैं जब्त वाहन
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर में जरौली निवासी एक अधिवक्ता की चोरी हुई बाइक बरामद होने के बाद बर्रा थाने के अंदर से ही फिर चोरी हो गई। कोर्ट से आदेश लेकर अधिवक्ता जब बुलेट रिलीज कराने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने अब थाने के हेड कांस्टेबल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

जरौली फेस टू के वैष्णवी विहार निवासी अधिवक्ता अमर सिंह की बुलेट बाइक पिछले साल 23 दिसंबर को चोरी हो गई थी। मामले में उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बर्रा पुलिस ने बीती 15 फरवरी को चोरी की बुलेट बरामद कर ली थी। जानकारी के बाद अमर सिंह शुक्रवार को कोर्ट का आदेश लेकर थाने पहुंचे, तो बुलेट थाने से गायब थी।

सीसीटीवी की मदद से तलाश में जुटी पुलिस

हेड कांस्टेबल जीतेंद्र ठाकरे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि बुलेट की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई है। सीसीटीवी समेत अन्य माध्यमों से चोरी की बुलेट बरामद करने की कोशिश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *