संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सामान्य उपभोक्ताओं के साथ सरकारी भवनों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। यह कार्य झांसी परिक्षेत्र में बेहद धीमा है। स्थिति यह है कि 7.71 लाख उपभोक्ताओं के यहां इन्हें लगाने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक केवल 31 हजार भवनों में ही स्मार्ट मीटर लग सके हैं। वहीं, सरकारी भवनों की बात करें तो यहां भी सिर्फ 65 फीसदी भवनों पर मीटर लगे हैं। 30 मार्च तक सरकारी भवनों में पूर्ण रूप से यह लग जाने थे।झांसी जोन में 115 बिजलीघरों के माध्यम से 7.84 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जा रही है। जिले में पिछले साल सितंबर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत शहरी उपभोक्ताओं से हुई, लेकिन अब ग्रामीण उपभोक्ताओं के यहां भी मीटर लग रहे हैं। मीटर लगाने वाली कंपनी को यह कार्य 27 माह यानी कि दिसंबर 2026 तक पूर्ण करना है।