संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 08 Jun 2025 01:30 AM IST

The villager climbed a tree to commit suicide

सोरोंजी के गांव आनंदीपुर खलीलपुर में पीपल के पेड़ पर चढ़ा व्य​क्ति दुर्जन सिंह।


loader



सोरोंजी (कासगंज)। क्षेत्र के गांव आनंदीपुर खलीलपुर में एक ग्रामीण भोलेनाथ के मठ पर रहने वाले एक बाबा को बेदखल करने की मांग करते हुए शनिवार तड़के पीपल के पेड़ पर रस्सी का फंदा लेकर चढ़ गया। वह ग्रामीणों को आत्महत्या की धमकी देने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना। सूचना पर कोतवाली पुलिस और एडीएम राकेश पटेल व एएसपी राजेश भारती भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसके विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की। ग्रामीण दुर्जन सिंह (60) निवासी नगला बरी तड़के 5 बजे मठ के पास पीपल के पेड़ पर हाथ में रस्सी लेकर चढ़ गया और मठ में रहने वाले बाबा भोलेनाथ उर्फ मुकेश को बेदखल करने की मांग उठाने लगा।

Trending Videos

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दुर्जन सिंह का भाई गजराज 1990 में महात्मा बन गया था और इस देव स्थान पर 2007 में जन सहयोग से बाबा गजराज सिंह ने एक कमरा मठ पर बनवाया था। वहीं, रहकर वह मठ की सेवा करते थे। गजराज की 2016 में मौत हो गई। इसके बाद दुर्जन सिंह मठ के कमरे में रहने लगा। गांव के लोग उसका विरोध करते रहे। ग्रामीणों ने 2022 में बाबा भोलेनाथ उर्फ मुकेश को मठ की सेवा के लिए नियुक्त कर दिया।इससे बौखलाए दुर्जन सिंह ने मामला सिविल न्यायालय में दायर किया जो फिलहाल विचाराधीन है। दुर्जन सिंह की मांग है कि मठ में बाबा भोलेनाथ को बेदखल करके उसे सौंपा जाए। वह मठ में लगी 20000 ईंटों की मांग करते हुए आत्महत्या करने की धमकी भी दे रहा था। यह सिलसिला करीब छह घंटे चला। वह रस्सी दिखाकर फंदा लगाने की बात करता। उसने मौके पर मीडिया को बुलाने की बात कही। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को बुलाया तो उसने उनके समक्ष अपनी मांग रखी। पुलिस के आश्वासन के बाद वह करीब 11 बजे के बाद पेड़ से उतरा। पुलिस ने ग्रामीण के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि ग्रामीण को पेड़ से उतार लिया गया। शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *