{“_id”:”67c5f4e0ff75d6600609ce6a”,”slug”:”the-water-cooler-of-city-mohalla-is-out-of-order-since-last-five-months-kasganj-news-c-175-1-agr1054-128658-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पांच माह से खराब पड़ा है सिटी मोहल्ला का नलकूल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के सिटी मोहल्ला में खराब पड़ा नलकूल। – फोटो : शहर के सिटी मोहल्ला में खराब पड़ा नलकूल।
कासगंज। शहर के सिटी मोहल्ला क्षेत्र में पांच माह से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नलकूप खराब होने से इस क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी पेयजल की किल्लत झेल रही है। लोगों को हैंडपंप व निजी संसाधनों से पानी व्यवस्था करनी पड़ रही है।
Trending Videos
सिटी मोहल्ला में पांच माह पूर्व नलकूप फुंक गई थी । तब से पालिका नई नलकूप नहीं लगा पाई और न ही खराब की मरम्मत करा पाई। जिससे 5 हजार से अधिक की आबादी के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस नलकूप से सिटी मोहल्ला, रामवली कालाेनी, यादव नगर, तकिया गली, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य क्षेत्र में पानी की सप्लाई जाती है। क्षेत्र के रामू, अनिल कुमार, प्रेमशंकर, जीतू, रमेश कुमार, कालीचरण ने बताया कि हैंडपंप से पानी भरकर काम चलाना पड़ रहा है। इस कारण हैंडपंप पर भी भीड़ लगी रहती है। नलकूप को सही कराने के लिए सभासद और पालिका कर्मियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके कोई हल नहीं निकल रहा है। लोगों ने नगर पालिका से शीघ्र मरम्मत कर नलकूप को सुचारू कराने की मांग की है।