The young man narrated his wife's infidelity to his sister and hanged himself to death


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सदर बाजार के भट्टागांव निवासी युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर फंदे से लटककर जान दे दी। उसकी पत्नी चार महीने पहले प्रेमी के साथ चली गई थी। बृहस्पतिवार शाम को आत्महत्या से पहले उसने अपनी बहन को फोन करके अपना दर्द बयां किया और फूट-फूटकर रोया। बृहस्पतिवार देररात उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।

सदर थाना के भट्टागांव निवासी नरेंद्र उर्फ अमीचंद (31) पुत्र प्रकाश रेल कारखाने में प्राइवेट काम करता था। परिजन ने बताया कि पांच साल पहले प्रेमनगर इलाके में रहने वाली युवती से उसने शादी की थी। इस दौरान उनके दो बेटे हुए। युवती के प्रेम संबंध शादी से पहले से मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक से थे। चार महीने पहले दोनों बच्चों के साथ वह बहाने से मायके गई। वहां से वह प्रेमी के साथ चली गई। अपने साथ दोनों बच्चों के अलावा गहने और ढाई लाख रुपये भी ले गई। नरेंद्र दोनों बच्चों को बहुत चाहता था। पत्नी की बेवफाई से अवसाद में रहने लगा। नरेंद्र ने पुलिस में भी तीनों की गुमशुदगी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस उनको तलाश नहीं सकी। नरेंद्र बच्चों और पत्नी के लिए अकसर रोता रहता था। बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे वह काम से लौटकर घर आया। अपनी बहन से फोन पर बात की। बहन का कहना है कि नरेंद्र फोन पर बहुत रो रहा था। उन लोगों ने समझाने की बहुत कोशिश की। नरेंद्र ने कहा पत्नी और बच्चों के बिना जीना नहीं चाहता। यह कहकर नरेंद्र ने फोन काट दिया। कुछ घंटे बाद किराएदार के बेटे के पहुंचने पर उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिजन की ओर से कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *