
कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते मेयर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”68642cc09066e3418c08e3d9″,”slug”:”meerut-changes-regarding-house-tax-if-you-live-in-municipal-corporation-area-then-this-news-is-important-2025-07-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: हाउस टैक्स को लेकर हुआ बदलाव, नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है ये खबर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते मेयर।
– फोटो : अमर उजाला
गृह स्वामियों की सुविधा के लिए नगर निगम हर वार्ड में घर-घर स्वकर निर्धारण प्रपत्र का वितरण करेगा। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वार्ड में समय पर सबसे अधिक गृहकर जमा करने वाले पांच गृह स्वामियों को नगर निगम ने सम्मानित करने की योजना भी बनाई है। उनकी सूची भी उस वार्ड में लगाई जाएगी। निगम की बोर्ड बैठक में भी नए गृहकर का प्रस्ताव पास कराया जाएगा।