They used to make people win small amounts in online gaming then beat in big amounts three fraudsters arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर ठगों को अंबेडकरपुरम बड़ा पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग लीडर फरार हो गया। पकड़े गए जालसाज ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर लोगों को रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करते थे।

Trending Videos

पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 10 पासबुस, 12 एटीमए कार्ड बरामद किया हैं।डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जालौन के कौंच निवासी इमराम, शिवम राजावत और कानपुर देहात के डेरापुर निवासी आशुतोष ऊर्फ सुंदरम तिवारी शामिल हैं। पकड़े गए शातिर ऑनलाइन गेम खेलते के लिए पहले क्रिकेट, फुटबाल आदि एड डालते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *