{“_id”:”678e9d19500738749a09b8df”,”slug”:”thieves-broke-into-a-closed-house-in-broad-daylight-took-away-jewellery-and-cash-orai-news-c-224-1-ori1005-124893-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दिनदहाड़े बंद घर में घुसे चोर, ले गए जेवर-नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर में बिखरा सामान दिखाता पीड़ित।
– फोटो : संवाद
कालपी। दिनदहाड़े बंद घर में घुसे चोर जेवर नकदी पार कर ले गए। पड़ोसियों ने दरवाजे का ताला टूटा देखकर खेत गए गृहस्वामी को जानकारी दी। वह जब घर पहुंचा तो सामान बिखरा देखकर सन्न रह गया। यूपी 112 पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक भी पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी है।