{“_id”:”678e9d19500738749a09b8df”,”slug”:”thieves-broke-into-a-closed-house-in-broad-daylight-took-away-jewellery-and-cash-orai-news-c-224-1-ori1005-124893-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दिनदहाड़े बंद घर में घुसे चोर, ले गए जेवर-नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Thieves broke into a closed house in broad daylight, took away jewellery and cash

घर में बिखरा सामान दिखाता पीड़ित। 
– फोटो : संवाद

कालपी। दिनदहाड़े बंद घर में घुसे चोर जेवर नकदी पार कर ले गए। पड़ोसियों ने दरवाजे का ताला टूटा देखकर खेत गए गृहस्वामी को जानकारी दी। वह जब घर पहुंचा तो सामान बिखरा देखकर सन्न रह गया। यूपी 112 पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक भी पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंची। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी है।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के शांहजहांपुर के मजरा प्रीतम का डेरा गांव निवासी हिम्मत सिंह सोमवार दोपहर अपनी पुत्र वधु आरती के साथ खेतों पर काम करने गए थे। जबकि पुत्र शिशुपाल अपनी बहन को पेपर दिलाने आटा क्षेत्र स्थित महाविद्यालय में परीक्षा दिलाने गया था। इसलिए घर में ताला पड़ा था। इसी बीच मौका पाकर चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में रखे बक्से से बीस हजार की नकदी व चांदी के जेवर लेकर भाग गए।

पड़ोसियों ने दरवाजे का टूटा ताला देख इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी। उसने बताया कि चोर नकदी के अलावा चांदी के जेवर भी ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि आठ दिन पहले भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की थी। लेकिन वह सफल नहीं हुए थे। पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय से आ जाती तो दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में कुछ हासिल हो सकता था। गृहस्वामी ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। चोर प्लास आदि छोड़ गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *