{“_id”:”67c6998757ab1ec65d08b2ff”,”slug”:”thieves-raided-the-grain-market-of-mathura-broke-the-locks-of-eight-shops-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मथुरा की अनाज मंडी में चोरों का धावा, आठ दुकानों के तोड़ दिए ताले; लाखों के माल पर हाथ कर दिया साफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंडी में चोरी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के सौंख कस्बा की अनाज मंडी में देर रात को चोरों ने आठ दुकानों के ताले तोड़ दिए। व्यापारियों की करीब 20 लाखों की रकम चोरी कर ले गए।घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच हुआ है। आक्रोशित व्यापारियों ने मुख्य गेट पर घटना का खुलासा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासे का आश्वासन देने के बाद व्यापारियों को शांत कराया।
Trending Videos
मंगलवार की देर रात को कस्बा की अनाज मंडी में दो दुकानों सहित आठ आढ़तों के चोरों ने ताले तोड़ दिए। एक आढ़त की तो दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चौकीदार सुबह ही मंडी परिसर से भाग गया।चोरी की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों की करीब 20 लाख रुपए की रकम चोरी हुई है।
आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की। बताया गया है कि व्यापारी अंगद चौधरी की आढ़त की दीवार काटकर चोरी हुई। महाराज सिंह व सोनू अग्रवाल की दुकान के शटर के ताले तोड़े गए। सूरज सिंह, भोवल सिंह, बलदेव सिंह, जयपाल सिंह, लाखन सिंह की आढ़त में रखी अलमारी के सरियों से लॉकर तोड़े और करीब 20 लाख रुपए की रकम को चोरी कर ले गए।
व्यापारी संजय बंसल ने बताया कि आढ़तों के ताले तोड़कर करीब 20 लाख रुपए की रकम चोरी हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई। थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि दुकानों के ताले तोड़कर चोरी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।