thieves stole tractor along with trolley In Sitapur incident captured in CCTV Police is investigating

बाइक से आए चोर… ट्ऱ़ॉली समेत ट्रैक्टर लेकर फुर्र, घटना सीसीटीवी में कैद
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के सीतापुर में बाइक सवार चोरों ने ट्राली समेत ट्रैक्टर पार कर दिया। घटना आनंद फिलिंग सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया।  

Trending Videos

घटना कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के रामपुर-मथुरा-महमूदाबाद मार्ग स्थित शिवाजी नगर के पास की है। मंगलवार सुबह ट्रैक्टर मालिक संदीप कुमार वर्मा निवासी शिवाजी नगर ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनकी ट्राली समेत ट्रैक्टर चोरी हो गई गई। 

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हैं। इसमें दिख रहा है कि बाइक सवार दो युवक पहले पेट्रोल पंप पर आते हैं। यहां बाइक खड़ी करके एक युवक ट्राली समेत ट्रैक्टर लेकर चला जाता है। बाद में दूसरा युवक बाइक लेकर चला जाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *