{“_id”:”67bcc10f93d57ce3640254c7″,”slug”:”thieves-took-away-more-than-nine-and-a-half-lakh-rupees-from-the-gas-agency-orai-news-c-224-1-ori1005-126259-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गैस एजेंसी से साढ़े नौ लाख रुपये पार कर ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Thieves took away more than nine and a half lakh rupees from the gas agency

इसी अलमारी के लॉकर से हुई रुपयों की चोरी।
– फोटो : संवाद

जालौन। गैस एजेंसी के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने साढ़े नौ लाख रुपये चोरी कर लिए। सोमवार सुबह कर्मचारी एजेंसी पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में जीने से उतरते एक व्यक्ति की तस्वीर भी कैद हुई है। वारदात रात दो बजे के आसपास की है।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर गांव निवासी प्रभुदयाल भाटिया की कोतवाली क्षेत्र में लौना रोड पर जालौन गैस एजेंसी के नाम से प्रतिष्ठान है। यह इंडेन गैस एजेंसी से संबद्ध है। रविवार की रात में चोर छत पर चढ़कर अंदर पहुंचे। दरवाजे का ताला तोड़कर जीने के रास्ते नीचे आ गए। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी सिलिंडर की बिक्री के 9,43,420 रुपये पार कर दिए। इसके बाद छत के रास्ते से ही बाहर निकल गए।

सीसीटीवी फुटेज में घटना रात करीब दो बजे के आसपास की है। इसमें एक व्यक्ति जीने से उतरते हुए दिखाई दे रहा है। सुबह जब कर्मचारी वहां पहुंचे तो टूटा ताला देखकर उन्होंने इसकी जानकारी संचालक को दी। गैस एजेंसी संचालक प्रभु दयाल ने कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर में एसओजी टीम व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

उन्होंने चोरी के संबंध में जानकारी ली और आसपास के इलाके की जांच की। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। सीओ ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर चोरों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *