{“_id”:”67bcc10f93d57ce3640254c7″,”slug”:”thieves-took-away-more-than-nine-and-a-half-lakh-rupees-from-the-gas-agency-orai-news-c-224-1-ori1005-126259-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: गैस एजेंसी से साढ़े नौ लाख रुपये पार कर ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इसी अलमारी के लॉकर से हुई रुपयों की चोरी।
– फोटो : संवाद
जालौन। गैस एजेंसी के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने साढ़े नौ लाख रुपये चोरी कर लिए। सोमवार सुबह कर्मचारी एजेंसी पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी में जीने से उतरते एक व्यक्ति की तस्वीर भी कैद हुई है। वारदात रात दो बजे के आसपास की है।