Three dilapidated bridges will be repaired, traffic will be facilitated

फुरसतगंज-टेकारी मार्ग पर नसीराबाद रजबहा की टूटे पुल पर आवागमन करते लोग। 

अमेठी सिटी। जिले के तीन ग्रामीण मार्गों पर स्थित जर्जर पुलों से खतरा बना हुआ है। पुलों के जर्जर होने के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से इन पुलों की मरम्मत कार्य के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। इससे करीब दो लाख की आबादी का आवागमन सुगम हो सकेगा।

Trending Videos

तिलोई तहसील के अशरफपुर संपर्क मार्ग, फुरसतगंज- टिकारी मार्ग और गडेरियाडीह-खेरतन संपर्क स्थित जर्जर लघु सेतु की जल्द मरम्मत की जाएगी। करीब 40-50 साल पहले बने सेतु भारी वाहनों के आवागमन के चलते जर्जर हो चुके हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं। किसी के पिलरों में दरार आ गई है तो किसी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों को जान हथेली पर रखकर आवागमन के लिए विवश होना पड़ रहा है। खतरे को देखते हुए भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

इन बदहाल पुलों की मरम्मत कराने की मांग क्षेत्रीय जनता की ओर से काफी समय से की जा रही थी। लोक निर्माण विभाग के सर्वे में भी पुल जर्जर व ट्रैफिक संचालन के लिए जोखिम भरा मिला।

मरम्मत के दौरान लोगों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग कर सीसी मार्ग बनाने के साथ ही पुल के पहले दोनों किनारे में बैरिकेडिंग करवाने का काम करवाया जाएगा। क्षेत्रीय लोगों की परेशानी को देखते हुए बीते दिनों लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने इन बदहाल पुलों की मरम्मत पर खर्च होने वाली धनराशि के एस्टीमेट का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। बजट स्वीकृत होने के बाद विभाग ने मरम्मत से जुड़े कार्यों की निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तीनों सेतु की मरम्मत होने के बाद करीब दो लाख लोगों का आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा।

वॉक्स

मार्ग का नाम – निर्माण के लिए जारी धनराशि

अशरफपुर संपर्क मार्ग के किमी संख्या एक स्थित सेतु – 8 लाख रुपये

फुरसतगंज- टिकारी मार्ग के किमी संख्या दो स्थित सेतु – 20 लाख रुपये

गडेरियाडीह – खेरतन संपर्क के किमी संख्या दो स्थित सेतु – 15 लाख रुपये

तीन माह में पूरा होगा मरम्मत कार्य

शासन से बजट स्वीकृत के बाद मरम्मत कार्य पर खर्च होने वाली धनराशि भी जारी हो गई है। इसके चलते कराए जाने वाले कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीद है कि दो माह में प्रस्तावित छोटे पुलों व पहुंच मार्ग की मरम्मत का कार्य मानक के अनुसार पूरा करवा लिया जाएगा।

– रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, निर्माण खंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *