जननायक एक्सप्रेस (15211) के कोच में छूटी पांच माह की बच्ची को जीआरपी ने सकुशल खोजकर मां के सुपुर्द कर दिया। बरेली कैंट स्टेशन पर आपाधापी के बीच मां ट्रेन से उतर गई, जबकि बच्ची कोच में ही छूट गई थी।
Trending Videos
जननायक एक्सप्रेस (15211) के कोच में छूटी पांच माह की बच्ची को जीआरपी ने सकुशल खोजकर मां के सुपुर्द कर दिया। बरेली कैंट स्टेशन पर आपाधापी के बीच मां ट्रेन से उतर गई, जबकि बच्ची कोच में ही छूट गई थी।
जननायक एक्सप्रेस के कोच में कुशीनगर के थाना बिशनपुर के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी खातून बेगम अपने पिता के साथ यात्रा कर रही थीं। खातून के साथ उनकी पांच माह की बेटी भी थी। ट्रेन दोपहर 2:05 बजे बरेली कैंट स्टेशन पहुंची।
यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं है, लेकिन तकनीकी कारणों से ठहराव दिया गया। खातून और उनके पिता को लगा कि बरेली आ गया है। आपाधापी में खातून और उसके पिता ट्रेन से उतर गए, तब तक ट्रेन चल दी। इस दौरान पांच माह की बच्ची कोच में ही छूट गई।
यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: शरीर में गोली प्लांट कराने वाली शमोली समेत तीनों आरोपी भेजे गए जेल, साजिश के पीछे सियासी खेल!
इस बारे में सूचना जीआरपी को मिली। इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि ट्रेन दोपहर 2:18 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आई। जीआरपी की टीम ने कोच से बच्ची को सकुशल खोजकर मां के सुपुर्द कर दिया।