Hockey: Eight teams will clash in quarter final matches from today


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। 15वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हाॅकी चैंपियनशिप के नाॅक आउट मुकाबले शनिवार से ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दफा लीग मैच में मध्य प्रदेश ने बड़ा उलट फेर करते हुए गत विजेता ओडिशा को बाहर कर दिया वहीं, मेजबान यूपी ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल के नाक आउट मुकाबले में जीतेगी वाली टीम अब सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। घरेलू हॉकी का सिरमौर बनने की यह लड़ाई अब क्वार्टर फाइनल (अंतिम आठ) तक पहुंच गई है। अंतिम आठ तक का सफर करने वाली सभी टीमों ने विजेता बनने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। मेजबान उत्तर प्रदेश इस दफा खिताब जीतने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहता। यूपी ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत लीग के दोनों मुकाबले जीतने के बाद अपराजेय होकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यहां उसकी भिडंंत कर्नाटक से होगी। कर्नाटक टीम का प्रदर्शन अब तक उतना अच्छा नहीं रहा। क्वार्टर फाइनल में सबसे दिलचस्प भिड़ंत हरियाणा और पंजाब में होगी। दोनों टीमें कई अंतरराष्ट्रीय एवं ओलंपियन से सजी है हालांकि पंजाब की टीम अब तक लय में नजर नहीं आई। गत उपविजेता हरियाणा को खिताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। हार के बाद मप्र का मनोबल गिरा है।वहीं, तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच कांटे की टक्कर होगी। मणिपुर और तमिलनाडु की टीम भी अंतिम चार में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *