
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶🧶( उरईजालौन) उरई : राजकीय मेडिकल कालेज उरई, जालौन (उरई) के प्रधानाचार्य प्रो० डा० अरविन्द त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में मेडिसिन एवं आपातकालीन विभाग के चिकित्सकों के द्वारा हार्टअटैक से ग्रसित मरीजों को थ्रोम्बोलिसिस उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय में हार्ट अटैक (Acute Myocardial infarction) के रोगी बहुधा आते है। हृदय आघात हृदय की धमनी में थक्का जमने पर होता है। थ्रोम्बोलिसिस थैरेपी द्वारा हृदय की धमनी का थक्का औषधि एस०टी० के० (Streptokinase) द्वारा डिसोल्ब कर दिया जाता है। औषधि एस०टी०के० विशेष सावधानी के साथ दी जाती है। उपचार उपरान्त ई०सी०जी० लगभग सामान्य है।