

{“_id”:”682e70fe506442f25b04dbf8″,”slug”:”today-pm-will-inaugurate-orchha-and-pukhrayan-railway-stations-drm-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-560286-2025-05-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आज ओरछा और पुखरायां रेलवे स्टेशन का पीएम करेंगे उद्घाटन : डीआरएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए गए झांसी मंडल के ओरछा और पुखरायां स्टेशन का आज सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। डीआरएम दीपक सिन्हा ने बताया कि पीएम के संबोधन से पूर्व स्कूली बच्चे सांस्कृतिक और राष्ट्र भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। पीएम का संबोधन लाइव दिखाने के लिए दोनों स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीआरएम शाम को पुखरायां और ओरछा रेलवे स्टेशन पहुंचे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। संवाद