पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

रामपुरा परिसर से सटे राजा के बाग में मन्दिर

(उरईजालौन)रामपुरा : आज जनपद जालौन में स्थित विकास खंड परिसर में रामचरितमानस के अखंड पाठ का भव्य आयोजन प्रसाद भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
विकासखंड रामपुरा परिसर के सभागार में ब्लाकप्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने रामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन किया जिसका समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। विकासखंड रामपुरा परिसर से सटे राजा के बाग में स्थित मंदिर में विराजमान हनुमान जी को समर्पित अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ शनिवार से प्रारंभ होकर आज दूसरे दिन रविवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने बताया कि जबसे मैं ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुआ हूं उस समय से हमारे मन में यह विचार चल रहा था कि ब्लॉक परिषद से सटे बाग में स्थित मंदिर में विराजमान हनुमान जी को रामचरितमानस सुनाई जाए और अब जालौन वाली मातारानी एवं भगवान शिव की कृपा हुई तो यह कार्यक्रम संपन्न हो सका। रामचरितमानस पाठ के उपरांत देव आहुतियां के साथ हवन पूर्ण हुआ तदोपरान्त प्रसाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के समस्त प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सैकड़ो की संख्या में प्रतिष्ठित लोगों ने प्रसाद के रूप में भंडारे का आनंद लिया।

By पर्वत सिंह बादल

Crime Journalist Jalaun Uttar Pradesh

ब्रेकिंग न्यूज