
आगरा में बड़ा हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आगरा स्थित पिनाहट थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कल्याणपुरा मोड के पास यात्री टेंपो को खाद से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने चपेट में लेकर टक्कर मार दी, जिसमें टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खाई में पलट गया। उसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पिनाहट और बाह के अस्पतालों में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायलों को हायर सेंटर आगरा रेफर किया गया है।