loader

Traffic will again move through traffic signal at Elite and Allahabad Bank intersection.



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। इलाइट और इलाहाबाद बैंक चौराहे का यातायात एक बार फिर से सिग्नल से संचालित होगा। इलाइट चौराहे पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से यह कदम उठाया गया है।

महानगर के प्रमुख चौराहे इलाइट की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई प्रयोग किए जा चुके हैं। पूर्व में सिग्नल लाइट लगाईं गईं थीं। इनके लग जाने के बाद सिग्नल बंद होने पर इलाइट की ओर आने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती थीं। स्थिति यह थी कि सिग्नल ग्रीन होने पर सड़क पर खड़े सभी वाहन गुजर भी नहीं पाते थे और सिग्नल रेड हो जाता था। इससे वाहन चालकों का समय और ईंधन दोनों ही बेकार होता था। इसके समाधान के लिए चौराहे पर सिग्नल की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी। इससे पांचों रास्तों के वाहनों के एक साथ चौराहे पर पहुंचने से जाम की स्थिति बनने लगी। इससे निपटने के लिए चौराहे के आकार को बड़ा किया गया। यह उपाय भी कारगर साबित नहीं हुआ। बैरियर लगाकर भी वाहनों को गुजारा गया, परंतु यह व्यवस्था भी जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पाई। अब ऐसे में एक बार फिर से चौराहे पर यातायात का संचालन सिग्नल लाइट से शुरूकर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसी प्रकार इलाहाबाद बैंक चौराहे पर भी यातायात व्यवस्था सिग्नल से चलेगी। म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *