traiktar kee takkar se maan kee maut, beta ghaayal

मथुरा। सुशीला का फाइल फोटो
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम को पाली खेड़ा के नजदीक बाइक सवार मां-बेटे को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos

हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि बलदाऊ सिटी निवासी सुशीला (45) अपने बेटे सनी के साथ बाइक से बृहस्पतिवार को बाजार से लौट रही थीं। पाली खेड़ा के समीप एक स्कूल के सामने ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला बाइक से उछलकर हाईवे पर गिर गईं। बेटा भी घायल हो गया, लेकिन घायल होने के बाद भी बेटा मां को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बेटे सनी ने बताया कि वह मां के साथ गैस चूल्हे का पाइप लेकर बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने तेजगति में चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें उनकी मां की जान चली गई।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *