मथुरा में भूतेश्वर स्थित अग्निशमन केंद्र पर सोमवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में विक्टोरिया बंदरगाह में मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। अग्नि पर काबू पाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सभी अग्निवीरों की स्मृति में परेड के बाद श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एसएसपी कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई।

Trending Videos

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली टैंक चौराहा से शुरू होकर भूतेश्वर कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि जागरूकता रैली में अग्निशमन के वाहन शामिल हुए। लोगों को पत्रक बांटकर आग से बचाव के उपाय बताए। अग्निशमन अधिकारी (प्रथम) नरेश कुमार सिंह, द्वितीय सज्जन सिंह, विनोद कुमार शर्मा, किशन लाल, जसराम सिंह, अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –  UP: पूर्व मंत्री के नाती का दुस्साहस, जिस युवती के चक्कर में पहले गया जेल…अब फिर किया उस पर हमला

आग लगने पर यहां दे सूचना

शहर में सिटी कंट्रोल रूम 9454457980

भूतेश्वर फायर स्टेशन 9454418475

कोसीकलां फायर स्टेशन 9454418481

मांट फायर स्टेशन 9454418477

इसके अलावा 101 और डायल 112 पर भी सूचना दी जा सकती है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *